यमुनानगर: जिला वन विभाग कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को वन विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया. इस दौरान वन विभाग कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
वन विभाग कर्मचारी संघ के महासचिव सतपाल ने कहा कि कर्मचारी काफी समय से विभाग के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन समाधान ना हो पाने पर उनका गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और उन्होंने डीएफओ कार्यालय के बाहर डेरा डाल लिया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.