यमुनानगर: जिले में सरकारी अनाज डिपो का हेरा फेरी का धंधा चर्चाओं में बना रहता है. हाल ही में कांसापुर स्थित सरकारी अनाज डिपो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सरकारी बोरियों से अनाज दूसरी बोरियों में पलटी किया जा रहा था.
वीडियो जैसे ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास पहुंची तो टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की. इस दौरान काफी अनाज कम पाया गया है. फिलहाल विभाग जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.
कांसापुर स्थित सरकारी डिपो से गेहूं को सरकारी कट्टों से दूसरी बोरियों में भरकर टैंपो में लोड किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने गेहूं को बदले जाने का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गुलशन राय मौके पर पहुंचे.
जांच के दौरान डिपो में आटा और गेहूं कम मिला. इसकी रिपोर्ट बनाकर फूड इंस्पेक्टर ने डीएफएससी को भेज दी है. विभाग मामले में आगामी कार्रवाई कर रहा है. वहीं डिपो होल्डर ने किसी तरह की हेराफेरी से साफ इंकार किया है.