हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारी, डिपो होल्डर से 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा - यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए

यमुनानगर में विजिलेंस टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारियों ( employees caught taking bribe in Yamunanagar ) को रिश्वत लेते पकड़ा है. दोनों कर्मचारियों ने डिपो होल्डर से कमीशन की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी.

employees caught taking bribe in Yamunanagar
यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारी

By

Published : Mar 17, 2023, 8:13 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा विजिलेंस टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने विभाग के अकाउंटेंट और क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा. दोनों कर्मचारियों ने यह रिश्वत डिपो होल्डर से कमीशन की एवज में ली थी. विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने 28 हजार रुपए की डिमांड की थी. यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए दोनों कर्मचारियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यमुनानगर में हरियाणा विजिलेंस टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अकाउंटेंट और क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भठेड़ी गांव के डिपो होल्डर गुलाब कुमार ने विजिलेंस को इस संबंध में शिकायत की थी. विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और अकाउंटेंट विकास और क्लर्क आजाद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम रिश्वत मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन का पुलिस रिमांड

दोनों कर्मचारी डिपो होल्डर से कमीशन की एवज में रिश्वत मांग रहे थे. विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते दोनों को धर दबोचा. गौरतलब है कि मार्च महीने में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सढौरा के एसएचओ धर्मपाल और छछरौली थाना के एसएचओ के ड्राइवर संजीव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. ऐसे में विजिलेंस टीम के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि हरियाणा विजिलेंस टीम रिश्वतखोर कर्मचारियों-अधिकारियों पर लगाम कसने में यमुनानगर में काफी हद तक कामयाब हो रही है.

पढ़ें:पानीपत में ई रिक्शा की बैटरी चोरी, क्रेटा कार में आया था चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details