यमुनानगर: हरियाणा विजिलेंस टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने विभाग के अकाउंटेंट और क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा. दोनों कर्मचारियों ने यह रिश्वत डिपो होल्डर से कमीशन की एवज में ली थी. विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने 28 हजार रुपए की डिमांड की थी. यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए दोनों कर्मचारियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यमुनानगर में हरियाणा विजिलेंस टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अकाउंटेंट और क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भठेड़ी गांव के डिपो होल्डर गुलाब कुमार ने विजिलेंस को इस संबंध में शिकायत की थी. विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और अकाउंटेंट विकास और क्लर्क आजाद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.