यमुनानगर:जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. यमुनानगर पुलिस ने रविवार को चेन स्नेचिंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा-1 की टीम ने जहां चेन स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया वहीं स्पेशल स्टाफ की टीम ने मारपीट कर स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अपराध शाखा-1 इंचार्ज राकेश कुमार मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में भेडथल बस स्टैंड के पास घूम रहे है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार करना चाहा तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछा करते हुए कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में जिनकी पहचान बुढेडी निवासी मोहित व गुरजिंदर के नाम से हुई. पूछताछ में आरोपियों ने दो स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा किया है. दोनों युवक नशा करते हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व महिलाओं से छीनी गई कई चेन बरामद कर ली गई हैं.