हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में चेन स्नेचिंग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - यमुनानगर चेन स्नेचिंग

यमुनानगर पुलिस ने रविवार को चेन स्नेचिंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अपराध शाखा-1 की टीम ने दो आरोपियों को और स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है.

yamunanagar chain snatcher
yamunanagar chain snatcher

By

Published : Jun 13, 2021, 10:23 PM IST

यमुनानगर:जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. यमुनानगर पुलिस ने रविवार को चेन स्नेचिंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा-1 की टीम ने जहां चेन स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया वहीं स्पेशल स्टाफ की टीम ने मारपीट कर स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अपराध शाखा-1 इंचार्ज राकेश कुमार मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में भेडथल बस स्टैंड के पास घूम रहे है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार करना चाहा तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछा करते हुए कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में जिनकी पहचान बुढेडी निवासी मोहित व गुरजिंदर के नाम से हुई. पूछताछ में आरोपियों ने दो स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा किया है. दोनों युवक नशा करते हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व महिलाओं से छीनी गई कई चेन बरामद कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल में सस्ते लोन का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की ठगी

वहीं दूसरे मामलों में स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन युवकों से मारपीट कर स्नेचिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्टाफ के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक वारदात की फिराक में बाडी माजरा के पास बाइक पर घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में जिनकी पहचान ससोली माजरी निवासी गौरव, बाडी माजरा निवासी अर्जुन व मंडेबरी निवासी सागर के नाम से हुई. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें-पानीपत: बधाई मांगने गए किन्नरों की गाली-गलौज के बाद पिटाई, नाराज़ किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details