हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: तेजली खेल परिसर में हुआ फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन - कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि सभी स्वस्थ रहें

तेजली खेल परिसर में भी फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबको स्वस्थ रखना है.

फिट इंडिया मूवमेंट

By

Published : Aug 29, 2019, 1:23 PM IST

यमुनानगर: हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस तेजली खेल परिसर में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया. इसके बाद हॉकी मैच भी करवाया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए हुए स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया.

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देखें वीडियो

सभी रहें स्वस्थ यही है उद्देश्य

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि सभी स्वस्थ रहें. क्योंकि आज जिस प्रकार की दिनचर्या है, कई लोग व्यायाम नहीं करते हैं. जिससे बीमारियां घर कर जाती हैं और लोग स्वस्थ नहीं रह पाते. इसलिए इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी को याद करना और साथ ही खेल प्रतिस्पर्धा करवाकर सबको ये संदेश देना है कि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले. फिर चाहे योगा हो या अन्य खेल हो.

इस मौके पर जहां मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ वही हॉकी मैच भी करवाया गया. मैराथन में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details