हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ब्लैक फंगस के चलते निकालनी पड़ी मरीज की आंख - यमुनानगर ब्लैक फंगस मरीज आंख निकाली

यमुनानगर जिले में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. जिले से ब्लैक फंगस का पहला मरीज सामने आया है. ऑपरेशन कर मरीज की आंख निकाली गई है.

first black fungus yamunanagar
यमुनानगर में ब्लैक फंगस का पहला केस, निकालनी पड़ी मरीज की आंख

By

Published : May 22, 2021, 7:49 PM IST

Updated : May 22, 2021, 8:32 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. अब यमुनानगर जिले से ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आया है. यही नहीं डॉक्टरों को मरीज की एक आंख भी निकालनी पड़ी है.

47 साल का सतीश कुमार उत्तर प्रदेश के साहरनपुर जिले का रहने वाला है. उसे यमुनानगर के जिंदल अस्पताल से ब्लैक फंगस के कारण चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था. जहां ऑपरेशन कर उसकी आंख निकाली गई है.

यमुनानगर में ब्लैक फंगस का पहला केस, निकालनी पड़ी मरीज की आंख

यमुनानगर में ब्लैक फंगस की दस्तक

बता दें कि हरियाणा में ब्लैक फंगस के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वही यमुनानगर जिले में भी पहला मामला सामने आया है. हालांकि मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के भिक्खनपुर गांव का रहने वाला है. डॉक्टर ने बताया कि 19 मई को कोरोना संक्रमण के चलते मरीज उनके अस्पताल में भर्ती हुआ था. मरीज पहले से शुगर का भी मरीज है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर! अबतक सामने आए 29 मामले, 5 मरीजों की मौत

डॉक्टर के मुताबिक इलाज के दौरान मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने लगे. मरीज की दाहिनी आंख के पास सूजन आ रही थी और आंख की रोशनी खत्म हो रही थी, जिसके बाद मरीज का एमआरआई किया गया. जिसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. बाद में मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया. जहां अब ऑपरेशन कर मरीज की एक आंख निकाली गई है.

ग्रेटर नोएडा में जॉब करता है मरीज

ब्लैक फंगस का ये मरीज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता है. ग्रेटर नोएडा में ही रहते हुए उसे कोरोना हुआ था. जिसके चलते वो यमुनानगर में अपने घर में ही क्वारंटीन हो गया था, लेकिन बाद समस्या ज्यादा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Last Updated : May 22, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details