यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर में छात्र पर फायरिंग (firing on student in yamunanagar) की घटना सामने आई है. फायरिंग के ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि देर रात दो छात्र बाइक पर बैठक देवेंद्र नाम के छात्र के घर पहुंचते हैं और देवेंद्र को बाहर आने की चुनौति देते हैं. इसके बाद देवेंद्र अपने पिता के साथ छत पर आता है. जैसे ही देवेंद्र छत से नीचे झांकता है तो नीचे खड़ा छात्र उसपर फायरिंग कर देता है.
गनीमत रही कि गोली देवेंद्र को नहीं लगी. गोली चलने के बाद देवेंद्र छत पर नीचे बैठ गया और आरोपी छात्र बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. खबर है कि दोनों आरोपी छात्रों ने अपने साथियों की मदद से पहले कहीं से गन का अरेंजमेंट किया और फिर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले देवेंद्र के घर फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे की वजह लव ट्राइएंगल बताया जा रहा है.