यमुनानागर: मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग (firing on businessman in yamunanagar) की. खबर है कि सोमवार को बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसकी शिकायत व्यापारी ने पुलिस को भी दी थी. बवाजूद इसके बदमाशों ने फिरौती ना देने पर व्यापारी की दुकान पर गोली चलाई. गनीमत रही कि इस दौरान व्यापारी दुकान में मौजूद नहीं था, ना ही किसी दूसरे शख्स को किसी तरह की कोई हानि हुई है.
पुलिस में दी गई शिकायत में व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने कलानौर बॉर्डर से किसी मैकेनिक के फोन से 50 लाख रुपये की फिरौती (ransom from businessman in yamunanagar) मांगी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं. जिसमें बदमाशों की तस्वीर पुलिस को मिली है. तस्वीर में बाइक सवार दो बदमाश गन लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं.