हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगरः घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को मारी गोली - महिला

इस घटना में दो गोलियां महिला को लगी, जिसमें एक उसके चेहरे को चीरती हुई निकल गयी तो दूसरी गोली बाजू पर लगी.

जांच करती पुलिस

By

Published : Jun 20, 2019, 12:08 AM IST

यमुनानगर: जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. यहां बालछप्पर गांव के एक घर में बदमाशों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया. घर मे घुस कर अज्ञात बदमाशों ने महिला पर गोलियां दागी और वहां से फरार हो गए. बता दें कि हमलावर दीवार फांद घर मे दाखिल हुए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा तक पहुंची मुखर्जी नगर की आग, कई जिलों में हुआ प्रदर्शन

वहीं इस घटना में दो गोलियां महिला को लगी जिसमें एक उसके चेहरे को चीरती हुई निकल गयी तो दूसरी गोली बाजू पर लगी. जिसके बाद उसे तुरन्त सिविल अस्पताल जगाधरी रेफेर किया गया पर हालत गम्भीर होने की वजह से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ जाकर महिला के बेटे के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नूंह में चलाए जा रहे समर कैंप, क्या बच्चों को होगा फायदा ?

महिला के ससुर भगत सिंह ने बताया कि हमलावर दो थे. एक दीवार फांद कर आया और एक मोटरसाइकिल पर गेट से बाहर था. गोलियां चलाने के बाद वो फरार हो गए. एसएचओ थाना छप्पर ललित कुमार ने बताया कि महिला के लड़के के बयानों पर धारा 307 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details