हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रात डेढ़ बजे दहल उठा यमुनानगर का सुढैल गांव, दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग - yamunanagar gangsters firing

यमुनानगर के सुढैल में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार यहां से करीब 60 खोल बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अभी सिर्फ 12 खोल बरामद हुए हैं और जांच जारी है.

firing in yamunanagar
firing in yamunanagar

By

Published : May 30, 2021, 10:30 AM IST

Updated : May 30, 2021, 4:36 PM IST

यमुनानगर: फर्कपुर थाना के अंतर्गत पड़ते सुढैल गांव में देर रात करीब 1:30 बजे बदमाशों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (yamunananagar firing) हुई. पुलिस के मुताबिक उन्हें देर रात करीब 1:30 बजे सूचना मिली सुढैल गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुंदियाना गांव का रोहित सुढैल निवासी सचिन शर्मा के पास किसी काम से गया हुआ था और इनका शराब ठेके को लेकर शाहाबाद के विपिन महंत नामक शख्स से कोई विवाद चल रहा था.

दहल उठा यमुनानगर का सुढैल गांव, दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

इस दौरान उसका साथी सोनू भी उसके साथ आया था और 3 गाड़ियों में बदमाश भरकर आए थे, जिन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में गुंदियाना निवासी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर एसएसएलटीम और सीआईए टीमों के साथ साइबर सेल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ खोल 315 बोर और कुछ 12 बोर और 9एमएम के कुछ खोल बरामद हुए हैं. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-खिलौना समझकर पिस्तौल से खेल रहा था 3 साल का मासूम, अचानक चली गोली और...

Last Updated : May 30, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details