यमुनानगर:हरियाणा के जिला यमुनानगर में बाइक से टक्कर लगने का विरोध करने पर गन्ना यार्ड में गुलाब नगर निवासी अली अकबर पर फायरिंग के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से दो देसी कट्टे व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं. चार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि नाबालिग को कोर्ट में पेश कर करनाल बाल सुधार गृह में भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले में जानकारी देते हुए इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा हैड पर पांच युवक अवैध हथियारों के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस बात की सूचना पर टीम का गठन किया गया था. टीम ने मौके से बाइक सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के ननौता निवासी दिग्विजय उर्फ अर्जुन, कमालपुर टापू निवासी अजीत उर्फ हर्षित, जोगिंदर नगर निवासी आशिक व बैंक कालोनी निवासी अजय के नाम से हुई.
आरोपी दिग्विजय व अजीत से दो देसी कट्टे और दो जिंदा राउंड भी बरामद हुए. अजीत का आरोप दिग्विजय रिश्तेदार है. आरोपियों से पूछताछ की गई तो टीम ने 17 साल के नाबालिग को भी गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी अजीत का फव्वारा चौक पर रेस्तरां है. दिग्विजय गन्ना यार्ड में गन्ने की ट्राली लेकर आया था. गन्ना तुलाई में समय था तो वह अजीत के पास चला गया.