यमुनानगर: जगाधरी स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग के चलते कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. वहीं मामले की सूचना मिलते ही थान शहर जगाधरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का मुआयना किया.
जिला फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. जिसके चलते आग पर काबू पाया जा सका.