यमुनानगर: जिले के जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी से एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है. इस दौरान आग में दो बच्चे और एक बुजुर्ग झुलस गए. बताया जा रहा है कि घर में पटाखों का स्टॉक किया हुआ था और घर में माता की ज्योति जगाई हुई थी. अचानक पटाखों ने आग पकड़ ली, जिससे बड़ा ब्लास्ट हो गया और घर की छत तक टूट गई.
बता दें कि गुरुवार को एक मकान में आग लग गई. घर में करीब 6 लाख रुपये के पटाखे स्टॉक कर रखे गए थे. अचानक ही पटाखे को मंदिर में जल रही ज्योति से आग पकड़ ली और बड़ा ब्लास्ट हो गया. इस दौरान घर में मौजूद दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला करीब 35 फीसदी झुलस गई. दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलते ही 2 गाड़ियां मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया.
घर में रखे पटाखों के स्टॉक में आग लगने से दो बच्चे और बुजुर्ग झुलसे इस मामले में जब पड़ोसियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अचानक हुए ब्लास्ट से एकदम डर गए और बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाया. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बताया जा रहा है कि जिस शख्स का ये मकान है उसने भारी मात्रा में पटाखे स्टोर किए हुए थे. बताया जा रहा है कि पटाखे स्टॉक करने वाला शख्स फिलहाल फरार है.