यमुनानगर: शादीपुर के पास रायपुर में कृष्णा प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. देर रात अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने प्लाई बोर्ड फैक्ट्री को अपनी लपटों में समेट लिया. कुछ ही देर में फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया.
आग लगने की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद तीन गाड़ियां और मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.