हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: किराने की दुकान में आग से लाखों का सामान और नकदी जली - यमुनानगर किराना दुकान आग साढोरा

यमुनानगर के साढ़ोरा मेन बाजार में करियाने की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे मेहनत करनी पड़ी. इस आग में दुकानदार की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.

fire in grocery store in Sadhaura main market yamunanagar
साढ़ोरा करियाने की दुकान में आग

By

Published : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST

यमुनानगर:शहर के साढ़ोरा के मेन बाजार में एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी. इस आग में दुकान में रखी एक लाख रुपये की नकदी सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान जल गया.

ये भी पढ़ें:किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट

दरअसल साढ़ोरा के मेन बाजार में पुराना डाकखाना के पास बाबूराम मदनलाल करियाना दुकान में अचानक आग लग गई. दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह रात को वो अपनी दुकान का मेन स्विच और इनवर्टर बंद करके घर गए थे. सुबह करीब 4 बजे आसपास के लोगों ने उन्हें सूचित किया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है. जब वो दुकान पर पहुंचे, तो आग काफी भड़क चुकी थी.

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. वहीं बिलासपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयावह होने के चलते यमुनानगर से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी और आखिरकार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

ये भी पढ़ें:हिसार के सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

दुकान मालिक विकेश गर्ग ने बताया कि इस आग के चलते उसकी दुकान में रखा सारा सामान फर्नीचर और खाते भी राख हो गए हैं. यही नहीं इस प्रचंड आग के चलते दुकान के लेंटर और दीवारों में भी दरारें आ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details