यमुनानगर:शहर के साढ़ोरा के मेन बाजार में एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी. इस आग में दुकान में रखी एक लाख रुपये की नकदी सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान जल गया.
ये भी पढ़ें:किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट
दरअसल साढ़ोरा के मेन बाजार में पुराना डाकखाना के पास बाबूराम मदनलाल करियाना दुकान में अचानक आग लग गई. दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह रात को वो अपनी दुकान का मेन स्विच और इनवर्टर बंद करके घर गए थे. सुबह करीब 4 बजे आसपास के लोगों ने उन्हें सूचित किया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है. जब वो दुकान पर पहुंचे, तो आग काफी भड़क चुकी थी.