यमुनानगर: रविवार को यमुनानगर में जंगल में आग लग गई. छछरौली रेंज के चिकन बीट में आग ने तांडव मचाया. आशंका जताई जा रही है कि आग से कई एकड़ में फैली वनस्पति और जड़ी बूटियां राख हो गई. चिकन बीट से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ियों पर ये आग लगी है. ये क्षेत्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क के अंतर्गत आती है. इस वजह से ये इलाका अधिक संवेदनशील हो जाता है.
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर चिकन गांव यमुनानगर के पास सेंचुरी एरिया के जंगल में आग लग गई. जिससे कई एकड़ वनस्पति जलकर राख हो गई. आग की खबर मिलते ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था. जिसके बाद वहां मौजूद वन विभाग के गार्ड को सूचित किया गया. मौके का मुआयना करना तो दूर वो इस बात को मानने के लिए भी तैयार नहीं था कि वहां आग लगी है.