यमुनानगर:गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही और गेहूं के सीजन के शुरू होते ही यमुनानगर जिले में आए दिन आग का तांडव देखने को मिल रहा है. सोमवार को यमुनानगर के दड़वा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब भदौली गांव की तरफ से आग दड़वा गांव की तरफ पहुंच गई. इस आग ने दड़वा गांव के करीब 20 एकड़ खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इन खेतों से गेहूं की फसल कट चुकी थी, लेकिन उनमें फसल अवशेष और भूसा पड़ा हुआ था जो जलकर राख हो गया.
यमुनानगर के इस गांव में लगी भीषण आग, जल गया लाखों का भूसा, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें:यमुनानगर में आग लगने से 6 दुकानों में रखा 15 से 20 लाख का सामान जलकर राख
लाखों रुपये का जल गया भूसा- किसान
यह आग इतनी भयानक थी कि तेजी से गांव की तरफ आ रही थी और इसने गांव के बाहर बने उपलों के गुहारों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे ग्रामीणों महिलाओं की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आग तांडव देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और मौके पर फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने इस आग पर काबू पाया और गांव में नुकसान होने से बच गया हालांकि खेतों में भूसा होने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है
गुहारों में लगी आग बुझाते हुए ग्रामीण ये भी पढ़ें- स्वाद के चक्कर में ना दें कोरोना के नए स्ट्रेन को बुलावा, रिफाइंड की जगह करें इन तेलों का इस्तेमाल
वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और उनकी टीम ने ग्रामीणों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया यदि समय रहते उन्हें सूचना ना मिलती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो सकता था. यमुनानगर जिले में आए दिन आग का तांडव देखने को मिल रहा है. कहीं गलती से तो कहीं जान बूझकर आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी यमुनानगर के कई जंगल जलकर राख हो चुके हैं, जिनमें वनस्पति को भी काफी नुकसान हुआ है.