हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी वाले घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख - सामान जलकर हुआ राख

यमुनानगर में देर रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था, उसने भाग कर जान बचाई.

शादी वाले घर में लगी आग

By

Published : Mar 19, 2019, 8:42 AM IST

यमुनानगरः जिले के खिजराबाद के खेरी बांस गांव में देर रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिस वक्त आग लगी घर का एक सदस्य अंदर सो रहा था, उसने भाग कर जान बचाई. वहीं इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जो सामान खरीदा था, सब आग में जलकर खाक हो गया.

शादी वाले घर में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक इस आग में शादी के लिए रखी 37 हजार नगदी सहित 50 हजार का सोना और कपड़े सब राख हो गए. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि 31 मार्च को इनकी बेटी की शादी है और झोपड़ी में शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल

पीड़िता ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस समय उसका भाई अंदर सो रहा था. उसने भी भाग कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि घर मे बहन की शादी के लिए खरीदा हुआ फ्रिज, कूलर अलमारी, कपड़े सब जल गए. वहीं भैंस बेच कर 37 हजार की ली हुई नगदी भी जलकर खाक हो गई.

शादी वाले घर में लगी आग

हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन अचानक लगी इस आग से इस गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.

शादी वाले घर में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details