यमुनानगर: रविवार को अग्रसेन चौक के पास कूड़ा बीनने वालों की बस्ती में आग (fire breaks out in slums yamunanagar) लग गई. आग लगने से 4 घरों का सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान एक पालतू कुत्ता भी आग में जिंदा जल गया. बस्ती वाले कुछ लोग इसे शॉर्ट सर्किट की आग बता रहे हैं, तो कुछ लोग किसी शरारती तत्वों का काम बता रहे हैं.
खबर है कि जिस घर से आग की शुरुआत हुई, वो लोग पूजा के लिए माता के मंदिर में पूजा के लिए गए थे. जब वो मंदिर से वापस लौटे तब उनका आशियाना आग की चपेट में था. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब जलकर राख हो चुका था. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब तक वो आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक पूरी बस्ती को आग ने अपनी लपटों में समेट लिया.