यमुनानगर: यहां के थाना छप्पर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते भ्मभोली गांव के पास करीब ढाई एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गई आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
किसानों ने बताया कि खेतों के ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है. दोपहर को हवा चलने की वजह से लाइने आपस में टकरा गई जिससे शार्ट सर्किट हुआ और गेहूं की फसल में आग लग गई. आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो गांव में सूचना दी. ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई एकड़ फसल जल चुकी थी.
ये भी पढ़े- भूपेंद्र हुड्डा ने नई मंडी व्यवस्था को बताया फेल, बोले- किसान, आढ़तियों को दबा रही है सरकार
इस दौरान गेहूं की फसल में आग फैलती जा रही थी, जिस पर ट्रैक्टर चलाकर आग को बुझाया गया. आग लगने से ढाई एकड़ गेहूं की फसल जिसमें 2 एकड़ गन्ने की फसल और आधा एकड़ गेहूं की फसल जल गई किसानों ने पहले तो अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन बाद में किसानों ने खेतों में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही थी लेकिन उस पर ग्रामीणों ने जल्द ही काबू पा लिया.
ये भी पढ़े- दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'
क्षेत्र के किसानों की मांग है कि इन दिनों ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध होनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके और किसानों को नुकसान ना पहुंचे. इस आग से कांहड़ी खुर्द के किसान बलराम और पवन को नुकसान हुआ है.