हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: लोन नहीं चुकाने पर रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी के मकान पर कब्जा - यमुनानगर फाइनेंस कंपनी मकान कब्जा

यमुनानगर में लोन ना चुकाने की वजह से फाइनेंस कंपनी ने एक रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर के घर पर कब्जा कर लिया. इस दौरान वहां कई लोग इकठ्ठे हो गए और ऑफिसर से अपने दिए हुए पैसे की मांग करने लगे.

finance company occupied house retired medical officer in yamunanagar
finance company occupied house retired medical officer in yamunanagar

By

Published : Oct 8, 2020, 5:59 PM IST

यमुनानगर: गुरुवार को यमुनानगर में एक रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर के मकान पर फाइनेंस कंपनी ने कब्जा कर लिया. ये मामला जिले के दशहरा ग्राउंड का है, जहा एक घर पर फाइनेंस कंपनी ने मकान पर कब्जा कर लिया. दरअसल वहां रहने वाले रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी ने देहरादून की एक फाइनेंस कंपनी से करीब ढाई करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ.

लोन ना चुका पाने पर कंपनी ने रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी से उसके घर पर कब्जा किया है. घर छोड़कर जब रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी सामान लोड कर जाने लगा तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर ने ना सिर्फ फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था बल्कि आसपास के कई और लोगों से उसने कर्जा लिया हुआ था.

लोन नहीं चुकाने पर रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी के मकान पर कब्जा

इन लोगों का कहना है कि जब तक उनके पैसे वापस नहीं मिल जाते तब तक वे उन्हे नहीं जाने देंगे. इसके बाद इस ऑफिसर को कोर्ट की मदद से पुलिस प्रोटेक्शन लेनी पड़ी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन्होने हाइकोर्ट से प्रोटेक्शन के ऑर्डर लिए थे जिसके चलते पुलिस यहां पहुंची और पुलिस की देखरेख में इनका सामान लोड कर यहां से भिजवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

जब रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी अपना सामान लोड कर जा रहे थे तो यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ये लोग वहां पहुंचे और उनसे अपने दिए हुए पैसों की मांग करने लगे. वहीं घर में काम करने वाली नौकरानी ने भी मेडिकल ऑफिसर पर पैसे ना देने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details