यमुनानगर: जिले के एक गांव में रहने वाली एक महिला सरपंच ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. जिसकी शिकायत महिला ने यमुनानगर सदर थाने में की है और आज इसी को लेकर में महिला सरपंच जिला अधीक्षक से भी मिली और न्याय की मांग की.
यमुनानगर के गांव में रहने वाली सरपंच गांव के एक युवक गुरदीप पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला सरपंच का कहना है कि गुरदीप की सरपंच के चुनाव में हार हुई थी, जिसके चलते तब से ही गुरदीप उससे गलत व्यवहार कर रहा है. महिला सरपंच का कहना है कि गांव में चल रहे विकास कार्य में भी वो बार-बार दखलअंदाजी करता है. जिसके चलते जब उसे समझाया जाता है तो वो गाली गलौज पर उतर आता है.
महिला सरपंच ने बताया कि आज सुबह भी जब वो अपने घर के बाहर कुछ कार्य कर रही थी, तभी गुरदीप वहां आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और उसकी सोशल मीडिया पर डाली एक फोटो को लेकर भी गलत कमेंट करने लगा, जिससे वो मानसिक तौर पर परेशानी झेल रही है. वे उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी देता है.
महिला सरपंच ने बताया कि अच्छे विकास कार्य के चलते उनका गांव सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है और उनका उद्देश्य है कि गांव के अंदर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो लेकिन इस व्यक्ति की वजह से वो मानसिक प्रताड़ना झेल रही है और सही से कार्य नहीं कर पा रही है. जिस कारण उन्होंने पुलिस को इसके बारे में शिकायत दी है और आज इसी उपलक्ष में वो जिला सचिवालय में जिला अधीक्षक को -मिलने के लिए पहुंची है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'