यमुनानगर:आगामी 25 सितंबर को किसानों ने देश बंद का आह्वान किया है. किसान व्यापार, दुकानों सभी को बंद रखने का आह्वान कर रहे हैं. वही बात करें यमुनानगर की तो यहां पर किसान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रखेंगे.
किसान नेता ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए काला कानून पारित कर दिया है, लेकिन किसान इसके विरोध में हैं. किसान अपना खून पसीना बहाकर खेत में फसल तैयार करता है, लेकिन सरकार ने जो काले कानून पारित किए हैं उनसे किसान काफी कमजोर हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वे कल कलानौर के पास इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. किसान दुकानदारों से भी बंद रखने का आह्वान कर रहे हैं.