चंडीगढ़:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से सीआरएम योजना के तहत कृषि यन्त्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से फसल अवशेष प्रबन्धन योजना 2020-21 के तहत कस्टम हायरिंग केन्द्र ओर व्यक्तिगत श्रेणी में खरीद किए गए कृषि यन्त्रों के बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब 27 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है.
सहायक कृषि अभियंता विनित कुमार जैन ने बताया कि किसान को कृषि यन्त्र खरीद का मूल बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र, मशीन के साथ फोटो जीपीएस लोकेशन सहित, पटवारी रिपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति, ट्रैक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज दौहरी प्रतियों में सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर के कार्यालय में जमा करवानें होंगे.