यमुनानगर:नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए जहां देश भर से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. तो वहीं इसी कड़ी में यमुनानगर से भी बीती 23 जनवरी से किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. सोमवार की शाम तक यमुना नगर से करीब 3000 ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं. हर ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 10-10 किसान मौजूद हैं.
इस संबंध में किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. वही किसान संगठनों का कहना है कि जिला स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया जाएगा.
यमुनानगर से ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए गए करीब 3000 ट्रैक्टर पहली बार देखी ऐसी हठी सरकार: किसान
किसान नेताओं का कहना है कि ऐसी हठी सरकार पहली बार देखी है. जो किसानों की कुर्बानी लेने के बावजूद भी जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं हो रही. वहीं उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई है. वह दिल्ली से तभी लौटेंगे जब सरकार नए कृषि कानून वापस ले लेगी.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर परेड : कड़े सुरक्षा इंतजाम, रूट डाइवर्ट, एक फरवरी को संसद मार्च करेगा संयुक्त मोर्चा
गौरतलब है कि दिल्ली में देश भर से लाखों ट्रैक्टरों के साथ किसान पहुंच चुके हैं और दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैक्टर परेड के लिए व्यवस्था कर दी है. जहां एक तरफ से 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराएंगे. तो वहीं दिल्ली में किसान तिरंगे के साथ किसान यूनियन का झंडा अपने ट्रैक्टर पर लगाकर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.