हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की तैयारी: किसानों ने यमुनानगर के छछरौली में निकाला ट्रैक्टर मार्च - यमुनानगर किसान ट्रैक्टर मार्च

नए कृषि कानूनों के विरोध में जहां 27 नवंबर से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं तो वहीं हरियाणा में ब्लॉक स्तर पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालना शुरू कर दिया है सोमवार को यमुनानगर के छछरौली ब्लॉक में किसानों ने करीब 600 ट्रैक्टर्स के साथ यात्रा निकाली उन्होंने कहा कि है गणतंत्र दिवस के लिए मार्च पास्ट किया जा रहा है

farmers tractor march past yamunanagar
किसानों ने यमुनानगर के छछरौली में निकाल ट्रैक्टर मार्च

By

Published : Jan 11, 2021, 1:32 PM IST

यमुनानगर:नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन दूसरे महीने में प्रवेश करने वाले है, लेकिन अब तक हुई किसानों और सरकार के बीच बातचीत विफल रही है. ऐसे में टोल फ्री करवाने के बाद अब किसानों ने ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को यमुनानगर के छछरौली ब्लॉक में करीब 600 ट्रैक्टरों पर सवार किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली.

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि ये ट्रैक्टर यात्रा नहीं बल्कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए मार्च पास्ट किया जा रहा है. अगर सरकार 26 जनवरी से पहले नए कानून वापस लेने को तैयार नहीं होती तो वो दिखा देंगे कि किसानों की ताकत कैसी है.

किसानों ने यमुनानगर के छछरौली में निकाला ट्रैक्टर मार्च

वहीं किसान नेताओं ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर कटाक्ष करते कहा कि जब उन्होंने यात्रा निकाली थी तो वो कौन से ट्रैक्टर लेकर आए थे और वो किसान आंदोलन में शामिल हो रहे लोगों को नकली किसान बताते हैं.

ये भी पढ़िए:कोरोना ने चौपट किया किताबों का व्यापार, बुक विक्रेता कर रहे ग्राहकों का इंतजार

बात करें तो यमुनानगर में इससे पहले साढ़ौरा हल्के में ट्रैक्टर मार्च पास्ट निकाला जा चुका है. जहां भी करीब एक हजार ट्रैक्टर के साथ किसानों ने यात्रा निकाली थी. किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन लगातार सफल होता जा रहा है. 90 फीसदी आंदोलन सफल हो चुका है और वो लगातार इसी तरह केंद्र सरकार का विरोध करते रहेंगे, जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details