हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: रादौर ब्लॉक में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च - किसान विरोध प्रदर्शन रादौर

किसानों का 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां ब्लॉक स्तर पर शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में रादौर में भी एक दिवसीय ट्रैक्टर मार्च निकाला गया.

farmers-took-out-tractor-march-in-radaur-block
रादौर ब्लॉक में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

By

Published : Jan 16, 2021, 9:22 AM IST

रादौर:सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कृषि कानूनों पर रोक लगाए जाने के बाद भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान संगठनों की तरफ से 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का भी ऐलान किया गया. इसी के मद्देनजर किसानों की ज्यादा भागीदारी को लेकर जिला और ब्लाक स्तर पर गांव दर गांव ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है.

शनिवार को रादौर में भी आज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में सैकड़ों ट्रेक्टरों के काफिले के साथ यह मार्च निकाला. इस दौरान ट्रैक्टर मार्च रैली का नेतृत्व कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि इस ट्रैक्टर मार्च का उद्देश्य 26 जनवरी के दिल्ली कार्यक्रम को लेकर है, इसके लिए ही यह ट्रैक्टर मार्च निकाल कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

रादौर ब्लॉक में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, देखिए वीडियो

ट्रैक्टर रैली अनेक गांव से गुजरती हुई, अनाजमंडी में ही समाप्त होगी। वहीं ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। मौके पर एसडीएम और डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. इस दौरान डीएसपी रणधीर सिंह ने कहा कि किसानों का यह ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. इसके साथ ही किसान संगठनों के नेताओं से भी आंदोलन को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी फौज की ट्रैनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details