यमुनानगर:देशभर के किसान बीती 27 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दिए बैठे हैं. किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है और आज किसान संगठनों ने पहले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया फिर बीजेपी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के आवास का घेराव किया. इसी कड़ी में यमुनानगर जिले के किसानों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का घेराव करने का फैसला लिया.
हजारों की संख्या में किसान शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. जिसके बाद किसानों ने कहा कि उनका ये शांतिपूर्ण आंदोलन है और वो वहीं पर पुलिस के रोकने से रुक गए. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक नहीं मानेगी वो इसी तरह आंदोलनरत रहेंगे.