यमुनानगर:शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान सड़कों पर उतरे और हरियाणा के शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि शिक्षा मंत्री हमें कहते हैं कि हम कांग्रेसी हैं, लेकिन इससे पहले आप तो अपने पढ़े-लिखे होने का प्रमाण दें?
किसानों ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री आठवीं फेल हैं या दसवीं. ये हमें कैसे पता. उन्होंने कभी अपनी डिग्री किसी को दिखाई है क्या. हम शिक्षा मंत्री को चुनौती देते हैं कि जब वो अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करें तो वो हिंदी की बजाए अंग्रेजी बोलकर दिखाएं.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री को किसानों की चुनौती, अंग्रेजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिखाएं ये भी पढ़िए:पुलिस को गिरफ्तार करने का बड़ा शौक है ना, अब हमें करे गिरफ्तार- टिकैत
किसानों ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री कहते हैं कि किसान उनसे बात करने नहीं आते हैं. हम आज सातवी बार उनके आवास के बाहर आएं हैं, लेकिन हर बार की तरह वो फिर चंडीगढ़ भाग गए हैं. किसानों ने कहा कि शिक्षा मंत्री कहते हैं कि प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि हम सभी आपके ही प्रदेश के, आपके ही जिले के किसान हैं. जिन्होंने आपको कुर्सी पर बैठाया है और हम चाहें तो आपको कुर्सी से उतार भी सकते हैं.
ये भी पढ़िए:जिस किसान नेता के घर पड़ा था छापा, उसने कैमरे के सामने पुलिस पर लगाए ये बड़े आरोप
वहीं किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए शिक्षा नंत्री कंवरपाल गुर्जर के घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया. उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.