यमुनानगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को यमुनानगर में जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठे हुए और जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई.
एक तरफ जहां करीब 3 महीने से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं इस दौरान जिन किसानों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और उन्हें समन भेजे जा रहे हैं. उसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में किसान यमुनानगर के जिला मुख्यालय पर इकट्ठे हुए. किसानों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.