हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन - बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि

दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसे लेकर आज यमुनानगर के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है.

किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

By

Published : Apr 11, 2019, 8:57 PM IST

यमुनानगरः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर प्रदेश के किसान नाराज हैं. इसके लिए गुरुवार को किसानों ने यमुनानगर में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

सड़कों पर उतरे यमुनानगर के किसान

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चंदूनि का कहना है कि इस बार हुई ओलावृष्टि से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाए. उनका कहना है कि गिरदावरी में जो भी फसल खराब हुई है उसकी डिटेल की एक कॉपी संबधित किसान को भी दी जाए.

प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि जिन फसलों का बीमा है उनको बीमा कंपनी मुआवजा दे और जिन फसलों का बीमा नहीं है, उनको भी मुआवजा राशि दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details