यमुनानगर: मुआवजा न मिलने को लेकर भाकियू के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन बुधवार को जारी रहा. दरअसल कोर्ट ने नेशनल हाइवे 73 का बढ़ा हुआ मुआवजा किसानों को देने का आदेश दिया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसे लेकर किसानों में रोष है. जिसे लेकर सरकार और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
यमुनानगर: NH-73 का बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों का प्रदर्शन - जमकर की नारेबाजी
भारतीय किसान यूनियन ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और मुआवजे की मांग की.
किसानों ने NHAI के खिलाफ की नारेबाजी
जल्द ही पूरी की जाएंगी मांगें
इस मामले पर बोलते हुए भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह का कहना है कि उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी कर दी जाएगी.