यमुनानगर: शनिवार को छछरौली के कम्युनिटी सेंटर में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. किसान उनके पहुंचने से पहले ही कम्युनिटी सेंटर के बाहर डेरा जमाए बैठे थे. किसानों ने साफ कह दिया था कि वो उनके आते ही उनका विरोध शुरू कर देंगे.
जैसे ही इस बात की सूचना शिक्षा मंत्री को लगी तो उन्होंने कार्यक्रम में ना जाने का फैसला लिया. लेकिन किसान कम्युनिटी सेंटर के बाहर डटे रहे और केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किसानों ने किया शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का विरोध, देखें वीडियो इन किसानों का कहना था कि वो बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे. जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक उनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा. वो बीजेपी के हर छोटे-बड़े नेता का विरोध करेंगे.
ये भी पढे़ं-'टोल फ्री करने से ना सरकार को नुकसान है और ना टोल वालों को'
किसानों ने कहा कि ये मंत्री और विधायक भी हमारी ही वोट पाकर बने हैं और अब इन लोगों को समझ नहीं आ रहा कि हमारे लिए क्या जायज है और क्या नाजायज. किसानों ने बाजार के लोगों से भी और आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो किसानों का समर्थन दें और बीजेपी नेताओं का डटकर विरोध करें.