यमुनानगर: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर यमुनानगर लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आगामी दिनों में यमुनानगर किसान संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा. साथ ही इस दौरान अव्यवस्था की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की होगी.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति से पहले भी अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त के जरिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार द्वारा गौर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आज अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वो आने वाले समय में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शनकारियों की पांच मुख्य मांगे
1. कृषि कानून को वापस लिया जाए.