यमुनानगर: किसान आंदोलन रविवार को 39वें दिन भी जारी रहा. अभी तक इस आंदोलन में 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. इन किसानों की आत्मा की शांति के लिए गधोला टोल प्लाजा पर बैठे किसानों ने सुखमणि साहब का पाठ किया. महिलाओं समेत संगत ने अरदास की.
कृषि कानूनों के विरोध में यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर किसान डटे बैठे हैं. रविवार को गधोला टोल प्लाजा पर ही किसानों ने सुखमणि साहब का पाठ रखवाया. ये पाठ किसान आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों की आत्मा की शांति के लिए किया गया.
आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों की आत्मा की शांति के लिए किया गया सुखमणि पाठ भारतीय किसान यूनियन के नेता ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक 50 से ज्यादा किसान जान गंवा चुके हैं. जिन की आत्मिक शांति के लिए सुखमणि साहब का पाठ रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बगला साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे थे तो उस वक्त वहां कथा चल रही थी. अगर उन्होंने कथा को ध्यान से सुना होता तो अब तक किसानों के हित में फैसला आ चुका होता.
ये भी पढ़ें- शांति का संदेश देते हुए टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर यात्रा रेवाड़ी पहुंची
किसानों को नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. जहां पंजाब में 27 नवंबर से ही टोल फ्री करवाए हुए हैं, तो हरियाणा के किसानों ने भी पिछले कई दिन से हरियाणा के कई टोल फ्री करवाए हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक वे इसी तरह डटे रहेंगे.