हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गधोला टोल पर किसानों का धरना फिर शुरू, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान - यमुनानगर गधोला टोल किसान धरना

किसान नेता राकेश टिकैत की अपील के एक फिर से किसान आंदोलन करने में जुट गए हैं. यमुनानगर में गधोला टोल प्लाजा पर फिर से किसानों ने धरना शुरू कर दिया है.

yamunanagar Farmers protest
yamunanagar Farmers protest

By

Published : Jan 29, 2021, 10:07 PM IST

यमुनानगर:दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव के बाद सरकार, प्रशासन और पुलिस से किसानों के साथ सख्ती पर उतर आई थी. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन उनके आह्वान के बाद एक बार फिर किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू कर दिया है.

वहीं हरियाणा में जहां पिछले करीब एख महीने से टोल फ्री करवाए हुए थे और किसानों ने टोल को धरनास्थल बनाया हुआ था, वहां पिछले 4 दिन से किसानों ने धरना स्थगित कर दिल्ली की तरफ कूच किया था, लेकिन दिल्ली में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के बाद दोबारा से यहां पर धरना शुरू कर दिया है.

गधोला टोल पर किसानों का धरना फिर शुरू

ये भी पढ़ें-टिकैत के आंसुओं ने किसान किए एकजुट, दिल्ली के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर

किसान नेताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ षड्यंत्र रचा है व दिल्ली में जो उपद्रव हुआ वो आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने किया था. उन्होंने किसान आंदोलन में घुसकर आंदोलन को खत्म करवाने और बदनाम करने की कोशिश की.

बीजेपी ने षड्यंत्र रचा और किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन किसान आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है. किसानों को दोबारा धरनास्थल पर वापस बुलाया गया है और यमुनानगर में ढोला ढोल बाजा पर भी हजारों की संख्या में किसान वापसी कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती वे इसी तरह आंदोलनरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें-टिकैत की अपील, किसानों के जत्थे निकले, दुष्यंत का बहिष्कार..कुछ ऐसा रहा शुक्रवार का दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details