यमुनानगर:रादौर अनाज मंडी में उठान कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है. यही कारण है कि सोमवार को मंडी में धान की खरीद ना के बराबर हुई और जाम की स्थिति बन गई. हालात ऐसे बन गए कि फसल लेकर पहुंच रहे किसानों की सड़क पर एक किलोमीटर तक लंबी लाइन बन गई.
उधर, किसानों को गेट पास बनवाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. गेट पास के लिए भी किसानों को लंबी लाइन में लगना पड़ा. मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों का आरोप है कि गेट पास के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है.
रादौर अनाज मंडी के बाहर लगा जाम, गेट पास को लेकर भी किसान परेशान ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की यात्रा कल हरियाणा में करेगी प्रवेश, क्या सरकार करने देगी एंट्री ?
कुछ किसानों ने बताया कि किसानों के पास सरकार की ओर से जो संदेश भेजे जा रहे हैं, उनमें भी काफी खामियां हैं. किसान जब संदेश के हिसाब से अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंचता है, तो गेट पास के लिए जांच की जाती है और तब वो संदेश से कम फसल दिखाता है. जिससे कई-कई दिन बाद भी मंडी में फसल की खरीद नहीं हो पा रही है.
इस बारे मार्केट कमेटी सचिव जयसिंह ने बताया कि रविवार को खरीद बंद होने के कारण सोमवार को मंडी में जाम की स्थिति बनी है. उन्होंने किसानों के पास खरीद को लेकर जा रहे संदेशों के बारे में माना कि समस्याएं आ रही हैं, जिसके लिए ई-खरीद पर समस्या के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी गई है.