हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था रादौर से दिल्ली रवाना

दिल्ली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल होने के लिए रादौर से किसानों का जत्था रवाना हुआ. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

radaur farmers leave for delhi
आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था रादौर से दिल्ली रवाना

By

Published : Dec 3, 2020, 1:17 PM IST

यमुनानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. किसानों को लगातार दूसरे संगठनों का साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को रादौर से किसानों का एक जत्था दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ.

भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसान रादौर की कंबोज धर्मशाला के बाहर इकठ्ठा हुए और रवानगी से पहले उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर किसानों ने साफ कहा कि जब तक कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेगी उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.

आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था रादौर से दिल्ली रवाना

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने से पहले ही पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बाद फिर किसानों ने हुंकार भरी है. रादौर से काफी संख्या में किसानों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच किया. जिसमें कई किसान ऐसे थे जो जेल से छूटने के बाद दोबारा आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे.

ये भी पढ़िए:आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

रादौर से आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों ने अपने साथ खाद्य सामग्री भी ली, ताकि आंदोलन के दौरान खाने की दिक्कत ना पैदा है. किसानों ने कहा कि आज जिले से सैकड़ों किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा की एक तरफ तो दुष्यंत चौटाला देवीलाल का नाम लेकर राजनीती करते हैं, ऐसे में आज उनके पास मौका है जब वो कुर्सी का मोह त्याग कर अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों का साथ दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details