यमुनानगर:किसान यूनियनों के आह्वान पर आज किसानों ने यमुनानगर में रेलवे ट्रैक जाम किया. यमुनानगर के जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों किसान पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. किसानों ने बताया कि आज का उनका ये आंदोलन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
रेलवे ट्रैक जाम के दौरान महिलाओं की भागीदारी भी काफी ज्यादा संख्या में रही. इस दौरान महिलाओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार अंधी बहरी हो चुकी है. उनको नहीं पता कि तमाम जो महिलाएं हैं. वो लंबे समय से यहां आंदोलन कर रही हैं. बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
कानून वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन: किसान नेता
किसान नेताओं ने कहा कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से किसान रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हैं. किसानों ने बताया कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते. इसी तरह उनका आंदोलन जारी रहेगा. वही किसानों ने बताया कि आगे संयुक्त किसान मोर्चा जो भी आदेश देगा. उसी आधार पर आगे आंदोलन जारी रहेगा और जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती. तब तक यह आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 80 जगह किसानों ने रोकी रेल, ट्रैक पर खाई जलेबी और चलाया लंगर