हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में प्रदर्शन के लिए किसान ने तैयार की स्पेशल बाइक - यमुनानगर किसानों ने किया चक्का जाम

जहां एक तरफ लोकसभा के बाद रविवार को राज्यसभा में दो कृषि अध्यादेश बिल पास हो गए हैं, वहीं हरियाणा में रविवार को किसानों ने चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज करवाया. वहीं यमुनानगर में एक किसान ने स्पेशल बाइक तैयार करवाई है, जो किसान सभाओं में इस्तेमाल होगी.

farmers did chakka jam in yamunanagar against agriculture ordinance
यमुनानगर में किसानों ने किया चक्का जाम

By

Published : Sep 20, 2020, 6:03 PM IST

यमुनानगर:5 दिन के सांकेतिक धरने के बाद रविवार को किसानों ने थाना छप्पर टोल पर पहुंचकर हाईवे जाम किया. प्रदर्शन के दौरान एक किसान की बाइक चर्चा में रही. इस किसान ने प्रदर्शन के लिए बाइक को अलग लुक दिया है.

किसान यूनियन के एक नेता ने बताया ये बाइक स्पेशल सभाओं के लिए और प्रदर्शनों के लिए किसान ने तैयार करवाई है. उन्होंने बताया कि गुंदियाना गांव के एक किसान ने इसे 4 दिन पहले तैयार करवाया है, इस बाइक पर तैयार करवाने में करीब ₹20,000 का खर्च आया है.

यमुनानगर में किसानों ने किया चक्का जाम

किसान ने बताया कि जहां-जहां भी अब किसान यूनियन की सभाएं होंगी और कोई अन्य कार्यक्रम होंगे. उन जगहों पर इस बाइक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा.

रविवार को किसानों ने करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखा. किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि वे इसी तरह अपना आंदोलन जारी रखेंगे और 15 नवंबर के बाद नई नीति के तहत प्रदर्शन किए जाएंगे.

पढ़ें- ऐलान-ए-जंग: कृषि विधेयक के खिलाफ आज प्रदेश भर में किसानों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details