यमुनानगर: जिला यमुनानगर में सोमवार को हुई बारिश ने जगाधरी अनाज मंडी की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. खुले में पड़ी धान की फसल बारिश की वजह से बहने लगी. वहीं पूरी मंडी तालाब में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बारिश में लाखों रुपये के आनाज का नुकसान हो गया. वहीं किसानों ने इस पूरे नुकसान का आरोप मार्केट कमेटी बोर्ड और प्रशासन पर लगाया है.
किसानों का कहना है कि मार्केट कमेटी की तरफ से खरीदे गए आनाज को व्यवस्था से तिरपाल से ढका हुआ है, लेकिन किसानों की फसलों को खुले में बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया गया. किसानों का कहना है कि अचानक आई बारिश से अपनी फसल को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बारिश मूसलाधार थी और पूरी मंडी तालाब में तब्दील हो गई, ऐसे में अपनी फसल खराब होते हुए देखने के सिवा किसानों के पास और कोई चारा नहीं बचा.