हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: बिना अनुमति के किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, पुलिस करेगी कार्रवाई - Radaur Farmers protests Agricultural Law

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने दशहरे के त्योहार के मौके पर पीएम मोदी का पुतला फूंका है. किसानों बिना किसी परमिशन के पुतला फूंका. इस पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

बिना अनुमति के किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला,
बिना अनुमति के किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला,

By

Published : Oct 25, 2020, 10:30 PM IST

यमुनानगर: रादौर के टोपरा कलां गांव में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दशहरे के मौके पर किसानों ने रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला फूंका. इसको लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी. इस दौरान पुलिस कुछ किसान नेताओं को भी हिरासत में लिया.

इसके बाद कई किसान नेताओं ने पुलिस को चकमा देकर पीएम मोदी का पुतला फूंका क्योंकि प्रशासन की तरफ से पुतला जालाने की अनुमति नहीं थी. बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है.

बिना अनुमति के किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, देखें वीडियो

दशहरे पर किसानों ने विभिन्न इलाकों और जिला सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान किया था. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे ताकि कोई भी किसान जिला सचिवालय तक ना पहुंच पाए. इस दौरान कई किसान नेताओं की गिरफ्तारियां भी हुई. लेकिन इसके बावजूद किसानों ने रदौर के टोपरा कला के ऐतिहासिक अशोका पार्क में पहुंचकर पीएम मोदी के पुतले का दहन किया. इस पुतले पर प्रदेश के सभी 10 सांसदों सहित मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के मुखोटे भी लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में प्रशासन की मंजूरी ना मिलने पर लोगों ने अपने स्तर पर किया रावण दहन

इस अवसर पर किसान नेता हरपाल सुढैल ने कहा कि उन्होंने आज अहंकारी रूपी पीएम का पुतला जलाया है. इस बारे डीएसपी रादौर ने बताया की किसानो ने जगाधरी में पुतले के दहन की बात कही थी, लेकिन उन्होंने बाद में टोपरा कलां के अशोका पार्क में पुतले का दहन किया है. इस में जो भी कार्रवाई होगी उसे की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details