यमुना नगरःनए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने रविवार को यमुनानगर के नेहरू पार्क में इकट्ठे होकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका और कैंडल मार्च निकाला. किसानों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंःकिसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
27 नवंबर 2020 से चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 3 महीने होने वाले हैं जहां एक तरफ नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ताओं में कोई हल नहीं निकल पाया तो वहीं अब हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल के एक बयान का भी किसान संगठन विरोध जता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःभिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी
इसी कड़ी में यमुनानगर में किसान संगठन नेहरू पार्क पर इकट्ठा हुए और कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका. साथ ही उन्होंने नेहरू पार्क से कैंडल मार्च भी निकाला. किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने नए कानून लाकर किसानों को मारने का काम किया है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मंत्री भी किसानों के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःजेपी दलाल के विवादित बयान पर भड़के किसान, कहा- ऐसे लोग नेता बनने के लायक नहीं
इसके अलावा किसान नेताओं ने साफ कहा है कि सरकार के किसी भी षड्यंत्र से किसान आंदोलन टूटने वाला नहीं है और जिस तरह बीजेपी के नेता बयान बाजी कर रहे हैं उनका भी लगातार विरोध जारी रहेगा. जब तक नए कृषि कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती किसी भी तरह आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.