यमुनानगर: एक तरफ किसान नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद शुरू होने के बाद नया बवाल खड़ा हो गया है. मंडी में धान लेकर आने से पहले किसान के पास एंट्री पास होना जरूरी है. एंट्री पास के बिना किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं बेच सकता और ना ही मंडी में प्रवेश कर सकता है.
यमुनानगर की अनाज मंडी में मंगलवार से धन की खरीद शुरू हो गई, लेकिन धान खरीद के पहले दिन किसानों ने लघु सचिवालय के सामने रोड जाम कर दिया और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि सरकार ने जो एंट्री पास की व्यवस्था की है. उस से किसानों को बहुत परेशानियां हो रही हैं.