यमुनानगर: रादौर क्षेत्र सब्जी की खेती में काफी अग्रणीय है. लेकिन इसके बावजूद भी रादौर में स्थायी सब्जी मंडी नहीं है. रादौर के किसानों का कहना है कि वो लंबे समय से स्थायी सब्जी मंडी की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने इस मांग को पूरा नहीं किया है. जिससे चलते सब्जी मंडी के आढ़तियों और किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिला किसानों को मंडी नहीं होने के कारण ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है.
रादौर में स्थाई मंडी न होने के कारण कड़ी मेहनत से तैयार की गई सब्जी की फसल को किसानों को मजबूरन ओने पौने दामों पर बेचना पड़ता है. रादौर के गांव अलाहर गांव की महिला किसान ममता ने बताया कि वो करीब 15 साल से फूलगोभी और टमाटर की खेती करती आ रही हैं. लेकिन उन्हें अपनी फसल को दूरदराज की मंडियों में औने पौने दामों पर बेचना पड़ता है. जिससे समय की बर्बादी के साथ काफी नुकसान झेलना पड़ता हैं.
उन्होंने कहा कि रादौर क्षेत्र में काफी संख्या में महिला किसानों द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर सब्जी की खेती की जाती हैं. ऐसे में सरकार को रादौर में स्थायी सब्जी मंडी का निर्माण करवाकर लोगों को राहत देने का नाम करना चाहिए.