हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में किसानों ने गधोला टोल प्लाजा को कराया फ्री - यमुनानगर किसान आंदोलन

किसान आज देशभर में टोल प्लाजा फ्री करा रहे हैं. किसानों की ओर से गधोला टोल प्लाजा को भी जनता के लिए फ्री करा दिया गया है.

gadhola toll plaza free yamunanagar
यमुनानगर में किसानों ने गधोला टोल प्लाजा को कराया फ्री

By

Published : Dec 12, 2020, 1:32 PM IST

यमुनानगर: किसान संगठनों के आह्वान पर आज पूरे देश मे सभी टोल प्लाजा को फ्री कराया जा रहा है. इसी कड़ी में किसान यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर पहुंचे. जहां उन्होंने फास्ट टैग लाइनें बंद करवा दी और सभी वाहनों को बिना टोल के निकलवाया.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि आगे 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी की गई है और जब तक सरकार नहीं मानती वो इसी तरह आंदोलन जारी रखेंगे.

यमुनानगर में किसानों ने गधोला टोल प्लाजा को कराया फ्री

गौरतलब है कि किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सभी किसान नेता 3 कृषि कानून रद्द करवाने और MSP गारंटी कानून लागू करवाने पर अड़िग हैं. साथ ही किसानों की ओर से आगे की रणनीति भी तैयार की गई है. जिसके तहत-

  • आज जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा
  • आज सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे
  • किसान अदानी-अंबानी के उत्पादों जैसे रिलायंस की जियो सिम का बहिष्कार करेंगे
  • 14 दिसंबर को पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन
  • भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा
  • 14 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के किसान जिला मुख्यालयों पर एक दिन का धरना देंगे और अन्य राज्यों के किसान 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.
  • जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details