यमुनानगर: देश का अन्नदाता सब का पेट भरता है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब अन्नदाता मंडी में अपनी फसल बेचने जाता है तो मंडियों में उसके लिए खाने पीने के लिए कुछ नहीं होता.
अन्नदाता अपने अनाज को छोड़कर मंडी से बाहर भी खाने के लिए नहीं जा सकता. जिसकी वजह से उसको भूखा रहना पड़ता है, लेकिन रादौर की इस अनाज मंडी में अब अन्नदाता को भूखा नहीं रहना पड़ेगा.
अब रादौर अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों और मंडी में काम करने वाले मजदूरों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. इसके लिए मंडी के आढ़तियों और मार्केट कमेटी की ओर से दोपहर के खाने की व्यवस्था के लिए कैंटीन बनाई गई है. जिसमें किसानों को फ्री में भोजन दिया जाएगा. जिसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई.