हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में किसान ने किया सुसाइड, मुंशी और आढ़ती पर प्रताड़ित करने का आरोप - किसान आत्महत्या आरोपी कार्रवाई मांग

यमुनानगर (yamunanagar) में किसान रणवीर सिंह की आत्महत्या को 25 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. परिजनों ने बरामद सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात की है.

family-members-appealed-to-sp-to-take-action-against-accused-of-farmer-suicide-in-yamunanagar
किसान आत्महत्या: परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसपी से की फरियाद

By

Published : Jun 1, 2021, 12:16 PM IST

यमुनानगर: जिले में करीब 25 दिन पहले एक किसान ने आत्महत्या (farmer suicide) कर ली थी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में एक आढ़ती और उसके मुंशी पर आरोप लगाया गया था.

सुसाइड नोट में लिखा था कि आढ़ती और उसके मुंशी ने धोखाधड़ी से एक एकड़ जमीन 14 लाख रुपए में गिरवी रखवा ली थी. मृतक के सुसाइड नोट (suicide note) के अनुसार आढ़ती और मुंशी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव बना रहे थे.

यमुनानगर में किसान ने किया सुसाइड

सुसाइड नोट के मुताबिक किसान ने आढ़ती और मुंशी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. अब पीड़ित परिवार का कहना है कि आढ़ती और मुंशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किसान ने आढ़ती और मुंशी से परेशान होकर जहर निगल लिया था. जिससे किसान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:करनाल: गृह कलेश से तंग आकर व्यक्ति ने ससुराल में की आत्महत्या, पीर की मजार पर लगाई फांसी

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आखिर किसान की मौत किस तरह से हुई थी. यह अभी जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें:पार्क में झूले से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details