यमुनानगर: जिले में करीब 25 दिन पहले एक किसान ने आत्महत्या (farmer suicide) कर ली थी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में एक आढ़ती और उसके मुंशी पर आरोप लगाया गया था.
सुसाइड नोट में लिखा था कि आढ़ती और उसके मुंशी ने धोखाधड़ी से एक एकड़ जमीन 14 लाख रुपए में गिरवी रखवा ली थी. मृतक के सुसाइड नोट (suicide note) के अनुसार आढ़ती और मुंशी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव बना रहे थे.
सुसाइड नोट के मुताबिक किसान ने आढ़ती और मुंशी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. अब पीड़ित परिवार का कहना है कि आढ़ती और मुंशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किसान ने आढ़ती और मुंशी से परेशान होकर जहर निगल लिया था. जिससे किसान की मौत हो गई.