यमुना नगरःनामी ब्रांड के नकली लेबल लगाने और सरसों के तेल में मिलावट के आरोपी श्रीगोपाल ऑयल मिल के मालिक विपिन अदलखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पुलिस ने मांगी. हालांकि कोर्ट ने दो दिन की रिमांड का फैसला किया. अब आरोपी से तेल की पैकिंग पर लगाए लेबलों को छापने वालों के अलावा खरीददारों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
दरअसल शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने श्रीगोपाल ऑयल मिल पर छापेमारी की थी. जब छापेमारी की गई तो उस समय यहां पैक किए जा रहे तेल की पैकिंग पर नामी ब्रांड से मिलते-जुलते लेबल लगाए जा रहे थे. ऑयल मिल मालिक इनमें से अधिकतर लेबल का ट्रेड मार्क नहीं दिखा सका.
ये भी पढ़ेंःझज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया