हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Raid in Yamunanagar: अवैध शराब पर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस का छापा, 4 भरी तो 15 खाली पेटी की बरामद - raid on illegal liquor in Yamunanagar

यमुनानगर में के याकूबपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब को बरामद किया है. पुलिस चार पेटी भरी और 15 पेटी खाली बरामद की है. बता दें कि पुलिस और एक्साइज विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी की (raid on illegal liquor in Yamunanagar) थी. यमुनानगर में अवैध शराब पर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस का छापा

Etv Bharraid on illegal liquor in Yamunanagarat
Etv Bharatअवैध शराब पर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस का छापा

By

Published : Aug 4, 2022, 11:48 AM IST

यमुनानगर : बीते बुधवार को याकूबपुर गांव से पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध शराब को बरामद किया (raid on illegal liquor in Yamunanagar) है. पकड़ी गई शराब में चार पेटी भरी और 15 पेटी खाली थी. पुलिस ने तूड़ी (भूसे) के स्टोर से अवैध शराब को बरामद किया है. एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ी गई अवैध शराब को पुलिस के हवाले करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि यमुनानगर में जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा की नियुक्ति के बाद भले ही अवैध शराब बेचने वालों पर लगाम कसी गई हो इसके बावजूद भी शराब का अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला याकूबपुर गांव से है, जहां एक्साइज विभाग को सूचना मिली थी कि याकूबपुर गांव का गौरव उर्फ गोलू अवैध तरीके से शराब बेचने का काम कर रहा है. सूचना देने वाले ने बताया था कि तूड़ी के स्टोर में गोलू ने करीब 100 पेटी अवैध देशी शराब (illegal liquor business in yamunanagar) की पेटी रखी हुई है.

जानकारी मिलने के बाद एक्साइज विभाग ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी (Excise department in Yamunanagar) की. इस दौरान पुलिस ने चार पेटी देशी शराब और 15 पेटी खाली बरामद की. वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध शराब का कारोबार करने वाले गोलू मौके से फरार हो गया. एक्साइज विभाग के अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब के जखीरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं शराब के कारोबारी ने बताया कि गोलू काफी समय से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है जिससे शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी रोजाना करीब 20 पेटी अवैध शराब बेचकर हजारों रुपए कमाता है जिससे ठेकेदारों को चूना लगा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गोलू शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोलू सिर्फ अवैध शराब ही नहीं बल्कि अवैध नशा बेचने का भी काम करता है और इसमें उसके कई साथी भी संलिप्त हैं. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

शराब ठेकेदारों के मुताबिक यह शख्स लंबे समय से शराब की तस्करी करता आ रहा है. पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने जब रेड (Raid in Yamunanagar) की तो आरोपी पहले ही फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details